Type of Working Drawing ( क्रियात्मक ड्राइंग के प्रकार)
क्रियात्मक ड्राइंग निम्नलिखित प्रकार के होते हैं
1-डिजाइन ड्राइंग (Design Drawing)
जब किसी मशीन की बनावट में विकास करना हो तो पहले डिजाइन द्वारा उसकी ड्राइंग तैयार की जाती है उस ड्राइंग को डिजाइन कहते हैं इसमें चित्रक दृश्य ( Pictorial views ) सहायक दृश्य (Auxiliary viewers) तथा सैक्सन दृश्य (sectional views) भी डिजाइन किया जाता है ।
2-विवरण ड्राइंग (Detail Drawing)
इस प्रकार की ड्राइंग में एक या एक से अधिक मशीन के पार्ट्स का पृथक पृथक आवश्यकता अनुसार दो या तीन ऑर्थोग्राफिक दृश्यों द्वारा दर्शाया जाता है ।
क्रियात्मक ड्राइंग में आवश्यक सूचना (Necessary Information in working drawings)
1-पार्ट के सभी माप (All measurement of parts)
2-निर्माण धातु का विवरण ( Details of Manufacturers metals)
3-निर्माण विधि ( Manufacturing Process)
4-मशीनिंग संक्रियाएं (Machining Operation)
5-सरफेस फिनिश ग्रेड ( Grade of surface Finish)
6-फिट्स के प्रकार व ग्रेड ( Type of fits and grade)
7- परिशुद्धता धि हेतु पार्ट्स साइज मे लिमिट (Limit in part size for Accuracy)
8-आवश्यकतानुसार पार्ट्स की संख्याऐं (Quantity of Necessary Parts)
3-एसेंबली ड्राइंग (assembly drawings)
इस प्रकार के ड्राइंग में मशीन के सभी पुर्ज़े को जोड़ना तथा पुणे मशीन का रूप देना दर्शाया जाता है इसमें समस्त पार्ट को संयुक्त किया जाता है और एक संपूर्ण मशीन की रचना हो जाती है वास्तव वस्तु असेंबली ड्रॉइंग का मुख्य उद्देश्य मशीन को यानत्रावली (Machanism) में फिट किए गए अलग-अलग प्रकार के पार्टस के सभी व सुनियोजित क्रियात्मक सम्बंधों ( working relationship) को प्रदर्शित किया जाता है
एसेंबली ड्राइंग मे आवश्यक सूचनाऐ (Necessary Information in Assemble Drawing )
1-स्पष्ट रूप में मशीन ड्रॉइंग प्रदर्शित करना चाहिए जिसको असेंबली करना चाहिए।
2-असेंबली पार्ट्स को अलग अलग पहचान करनी चाहिए ।
3- पार्ट्स के मदों की संख्या स्पष्ट दर्शानी चाहिए ।
इंजीनियरिंग ड्राइंग की सेटिंग ( Setting of engineering Dewing)
ड्राइंग की सेटिंग का तात्पर्य मशीन के पार्ट्स की क्रियात्मक विवरण तथा असेंबली ड्रॉइंग एक ही सैट के लिए जरूरी सूचनाएं तथा असेंबली मशीन में प्रत्येक मशीन पार्ट्स की लोकेशन तथा फिटिंग को दर्शाने हेतु प्रदर्शित की जाती है इस प्रकार की क्रिया ड्राइंग (working Drawing) के संपूर्ण विवरण को सैट अप ड्रॉइंग (set of drawing) कहते हैं
Comments
Post a Comment