Engineering and working drawing( इंजीनियरिंग & क्रियात्मक ड्रॉइंग)

साधारण ड्रॉइंग (General drawing )
किसी वस्तु की वास्तविक आकृति और माप को को आवश्यक जानकारी सहित शीघ्रता एवं सरलता से प्रदर्शति  करने की कला को ड्रॉइंग कहते हैं ।
ड्राइंग एक कलाकार का ग्राफिक भाषा है जिससे वह संबंधित विचार भावना दशा दिशा आकृति भाव आदि को कागज पर आवश्यक सामग्री के द्वारा रेखांकित विधि से अपना सशक्त माध्यम ड्राइंग के समाहित करता है। वैसे तो ड्रॉइंग विभिन्न प्रकार के होते हैं लेकिन पाठय शिक्षा के तौर पर ड्रॉइंग दो प्रकार के मानी जाती है।
1-कलात्मक ड्राइंग (Artistic Drawing) 
किसी वस्तु का चित्र बनाकर उसमें विभिन्न चमकदार रंग भरकर जो ड्रॉइंग प्रदर्शित की जाती है उन्हें कलात्मक ड्राइंग करते हैं जैसे फूल, बत्ती ,पहाड़ ,भौतिक वस्तु आदि कलात्मक ड्रॉइव सुंदरता के साथ साथ आर्थिक का साधना है
2- इंजीनियरिंग ड्रॉइंग (Engineering  drawing)
इंजीनियरिंग ड्राइंग इंजीनियर की एक ऐसी मूक भाषा है जो रेखांकित के द्वारा मशीन के पुर्ज़े को सभी विवरण सहित दर्शाती है जिस प्रकार की इसी भाषा को सीखने के लिए उसकी व्याकरण का ज्ञान होना आवश्यक है उसी प्रकार इंजीनियरिंग ड्राइंग बनाने के लिए उनके नियम व उप नियमों की जानकारी अति आवश्यक है। इंजीनियरिंग ड्राइंग एक इंजीनियर द्वारा तकनीकी अनुलेखन विधि से मशीन के पार्ट्स विधिवत रूप से तैयार करके दूसरे इंजीनियर को अपने विचार व्यक्त करते हैं और अन्य इंजीनियर भी उस ड्राइंग को भलीभांति तथा पुण्य  रूप से समझे पढ़ते और इसके निर्माण कार्य में सहयोग ले अतः कहा जा सकता है कि इंजीनियरिंग ड्रॉइंग विश्व की सार भौमिक भाषा है इंजीनियरिंग ड्रॉइंग को शुद्ध बनाने के लिए संपूर्ण ज्ञान का होना आवश्यक है ताकि इंजीनियरिंग ड्राइंग को सही बनाया और पढ़ा जा सके और एक इंजिनियर अपना विचार दूसरे इंजिनियर को बड़ी आसानी से व्यक्त कर सके ।
इंजीनियरिंग ड्राइंग की उत्पत्ति (Origin of engineering drawing)
इंजीनियरिंग ड्राइंग की उत्पत्ति साधारण ज्यामिति से हुई है या समस्त ड्राइंग ज्यामितिकाला ड्राइंग पर आधारित है होती है ज्यामिति को दो भागों में विभाजित किया गया है
1- प्लेन ज्यामिति (plane geometrical)
इस विधि के अंतर्गत दो विमांकन जैसे लंबाई तथा चौड़ाई आदि से तैयार की जाने वाली ड्राइंग आती है
2-प्रयोगात्मक ठोस ज्यामिति (Practical solid  geometrical)
इस विधि के अंतर्गत वस्तु की ड्राइंग बनाई जाती है जिसमें कम से कम तीन विमांकन( माफ) हो जैसे लंबाई ,चौड़ाई , तथा ऊंचाई या मोटाई यह ठोस ज्यामिति प्रायः संपूर्ण ड्रॉइंग कोर्स के आधारित होता है इस में विभिन्न तलो (Planes) जैसे ऊर्ध्वाधर(vertical) क्षैतिज ( Horizontal) तथा तिरछी ( Inclined) पर तैयार की जाती है

Comments

Popular posts from this blog

Types of Engineering Drawing (इंजीनियरिंग ड्राइंग के प्रकार)